VMOU विश्वविद्यालय द्वारा जारी पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र जो आगामी होने वाली परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं | जिनकी मदद से आप जान पायेंगे की VMOU किस तरह का पैटर्न तैयार करती है | जानकारी के लिए वर्ष 2022 के Practicals परीक्षा पत्रों में कुछ बदलाव किये हैं उनके लिए अपडेट का लिंक आपको जल्द ही मिल जाएगा |
VMOU विश्वविद्यालय द्वारा जारी 2019 के प्रश्न पत्र यहां उपलब्ध हैं । आप उन्हें डाउनलोड कर आगामी परीक्षाओं के लिए तैयारी कर अपनी डिग्री के Practicals परीक्षा में उत्तीर्ण हो सकते हैं।
इस बात का ध्यान रखना की ये प्रश्न पुराने पत्रानुसार है। इसलिए इसे मार्गदर्शिका के रूप में ही देखें। पुराने प्रश्न पत्रों में प्रश्न तीन भागों में पूछे जाते थे। पर अभी 2022 में यह दो में ही रह गया है, जिसका विवरण नीचे मिल जाएगा। वहां से आप सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Practicals के 03, 04 के लिए लिंक पर क्लिक कर सभी समूहों के अनुसार पिछली परीक्षाओं के पत्र डाउनलोड करें : Practicals Paper 03, 04
Read Also : Five laws of Library Science : Implementation
उपरोक्त प्रश्न पत्रों की मदद से अपनी तैयारी को जारी रखें और जो पढ़ा हुआ है उसे दोहराते रहे | आपकी परीक्षाओं में आप उत्तीर्ण हो जाएँ ऐसी हम कामना करते हैं |
Read Also : Five laws of Library Science : Implementation
उपरोक्त प्रश्न पत्रों की मदद से अपनी तैयारी को जारी रखें और जो पढ़ा हुआ है उसे दोहराते रहे | आपकी परीक्षाओं में आप उत्तीर्ण हो जाएँ ऐसी हम कामना करते हैं |
नोट : Practicals के लिए प्रश्न पत्र का नया पैटर्न जल्द ही उपलब्ध करा दिए जायेंगा |
नोट : कैसा रहेगा 2022 में VMOU BLIS विश्विद्यालय का थ्योरी प्रश्न पत्र। Click Here
Practicals-related videos linked here: New
No comments:
Post a Comment
Share your feedback with us.