_____________Online Study & Resource Centre

2nd Grade Librarian

2nd Grade Librarian

Search This Blog

डर का हमेशा सामना करो || Always Face the Fear


               आज मैं जिस कहानी का जिक्र करने जा रहा हूँ वो एक महान व्यक्तित्व की हैं। उन्हें किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। वो स्वयं अद्भुत ज्ञान के भंडार हैं और सदा बांटने में ही विश्वास किया है। तो सुनिए कहानी परम पूज्य स्वामी विवेकानंद जी की-

एक बार स्वामी जी बनारस गए हुए थे। वहां जब मंदिरों के दर्शन कर रहे थे तो एक मंदिर से निकलते हुए विवेकानंद जी को बहुत सारे बंदरों ने घेर लिया। वो थोड़े सहमे अचानक ये सब होने के कारण, फिर वे खुद को बचाने के लिए भागने लगे, लेकिन बंदर थे कि उनका पीछा ही नहीं छोड़ रहे थे। जब वो उनसे पीछा छुड़ाने के लिए बार बार इधर उधर भाग रहे थे पास में खड़े एक वृद्ध संन्यासी ने उनसे कहा, ‘रुको और उनका सामना करो!’ विवेकानंद जी को उस वृद्ध के बोलते ही बड़ा अजीब लगा कि बंदर पीछा ही नहीं छोड़ रहे और ये कह रहे हैं की उनकी तरफ ही जाओ। पर फिर भी हिम्मत करके वे तुरंत पलटे मन को कठोर कर बंदरों की तरफ बढऩे लगे। स्वामी जी को यह देखकर बहुत अजीब लगा कि उनके इस रवैये से सारे बंदर भाग गए। 

इस घटना से उन्होंने सदा के लिए सीख ग्रहण की कि डर कर भागने की अपेक्षा मुसीबत का सामना करना चाहिए। कभी कभी अनजाने लोगों से भी हमें बहुत कुछ सीखने को मिल जाता है। कई सालों बाद जब वो किसी सम्मेलन में गए तो वहां उन्होंने संबोधन में कहा भी, ‘यदि कभी कोई चीज तुम्हें डराए तो उससे भागो मत। पलटो और सामना करो'। और स्वामी जी जब तक रहे कभी किसी हालात से डरे नहीं। एक छोटी सी सीख आदमी को क्या से क्या बना देती है।

आपको यह कहानी कैसी लगी ऐसी ज्ञानवर्धक और भी रोचक कहानियों के पढ़ने के लिए इस ब्लॉग को फॉलो करें और कमेंट करके जरूर बताएं।


Share:

0 Comments:

Post a Comment

Share your feedback with us.

Followers