सभी राज्यों की भाँती राजस्थान भी विभिन्न संभागों में बतान हुआ है ताकि राज्य के प्रशासनिक कार्य को सुचारू रूप से चलाया जा सके | किसी संभाग को जनसंख्या के हिसाब से छोटा कर दिया तो किसी संभाग को क्षेत्रफल के हिसाब से बड़ा कर दिया, यह सब वहा पर स्थापित व्यवस्थाओं के हिसाब से सजाया गया है | आईये पहले जान ले इससे जुड़े मत्वपूर्ण पहलु जो राजस्थान को अनूठा और विशिष्ट बनाता है :
- Number of Districts (जिले)-33
- Number of Sub-divisions in the State-192
- Panchayat Committees-248
- Tahsils-244
- Nagar Palika-185
- Gram Panchayat-9177
- Total Villages-44,672
- Towns and Cities-297
- Number of Divisions (संभाग) -7
संभाग एक प्रशासनिक व्यवस्था कहलाती है जिसमें के प्रभावी प्रशासन के लिए समभागीय आयुक्त को नियुक्त किया जाता है |
- वास्तव में संभाग व्यवस्था की शुरुआत 1949 में हीरालाल शास्त्री द्वारा की गयी थी | उस समय 5 संभाग ही बनाए गए : जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा |
- फिर संभाग व्यवस्था को अप्रैल 1962 में मोहनलाल सुखाडिया द्वारा स्थगित कर दिया गया |
- 15 जनवरी 1987 में हरिदेव जोशी द्वारा पुन: शुरू किया गया और पुराने 5 संभागों के साथ 6वां संभाग अजमेर भी जोड़ा गया | यह जयपुर संभाग से अलग होकर नया संभाग बना।
- 4 जून 2005 में वसुंधरा द्वारा भरतपुर संभाग को 7वां नया संभाग के रूप में जोड़ दिया गया |
इस तरह राजस्थान को प्रशासनिक दृष्टि से कुल 7 संभागों में बांटा गया :
- बीकानेर संभाग- बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू
- जयपुर संभाग- जयपुर, दौसा, सीकर, अलवर, झुंझुनू
- भरतपुर संभाग- भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर
- अजमेर संभाग- अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, नागौर
- कोटा संभाग- कोटा, बुंदी, बांरा, झालावाड़
- उदयपुर संभाग- उदयपुर, राजसंमद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा,चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़
- जोधपुर संभाग- जोधपुर, जालौर, पाली, बाड़मेर, सिरोही, जैसलमेर
संभागों से पूछे गए गत वर्षों में महत्वपूर्ण बिंदु
- क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा संभाग – जोधपुर
- क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा संभाग – भरतपुर
- जनसँख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा संभाग – जयपुर
- जनसँख्या की दृष्टि से सबसे छोटा संभाग – कोटा
- सर्वाधिक साक्षर संभाग – जयपुर
- सबसे ज्यादा जिलों वाला संभाग – जोधपुर, उदयपुर
चार संभाग ऐसे हैं जिनमे 4 जिले हैं : बीकानेर, अजमेर, भरतपुर, कोटा
दो संभाग ऐसे हैं जिनमे 6 जिले हैं : जोधपुर, उदयपुर
*जयपुर एकमात्र ऐसा संभाग जिसमे 5 जिले हैं | - सर्वाधिक नदियों वाला संभाग – कोटा
- सबसे कम नदियों संभाग - बीकानेर
- सभी संभागों को सीमा को छूने वाला संभाग – अजमेर
- अन्तर्राष्ट्रीय सीमा को छूने वाले संभाग – जोधपुर व बीकानेर
- ना तो अंतर्राष्ट्रीय ना ही अंतर्तज्यीय सीमा को छूने वाला संभाग – अजमेर
------------------------------------------------------------------------------
Published on: 15/06/2022
Updated on: --/--/----
No comments:
Post a Comment
Share your feedback with us.