रोग अर्थात अस्वस्थ होना। यह चिकित्सा विज्ञान की मूलभूत धारणा है। प्रायः शरीर के पूर्णरूपेण कार्य करने में किसी प्रकार की कमी होना ही 'रोग' कहलाता है। जिस व्यक्ति को रोग हो जाता है उसे 'रोगी' कहते हैं। हिन्दी भाषा में 'रोग' को 'बीमारी' , 'रुग्णता', 'व्याधि' और 'विकार' भी कहते हैं।
शरीर में होने वाले रोग अग्न्याशय के रोग, कान, नाक और गले के रोग, ग्रासनाल के रोग, त्वचा रोग, पाचकतंत्र के रोग, बालरोग विज्ञान, मूत्राशय और प्रॉस्टेट ग्रंथि के रोग, यकृत और पित्ताशय के रोग, वृक्क के रोग, श्वसनतंत्र के रोग इत्यादि हैं |
आज के इस भाग में हम शरीर में होने वाले सभी रोगों की चर्चा करेंगे और उन्हें ट्रिक से याद करेंगे जो अक्सर परीक्षाओं में पूछे ही जाते हैं |
जीवाणु से होने वाले रोग :
Tricks : T P C D L W S G
- T - TB (तपेदिक)- टायफायड (अंतर ज्वर)- टिटनेस (धनुष रोग)
- P - नियुमोनिया- प्लेग
- C - कोलेरा (हेज)
- D - दिफ्थेरिय
- L - लप्रेसिया (कुस्ट रोग)
- W - वूपिंग काफ (कूकर खांसी)
- S - सिपिरियस
- G - गोनेरी
विषाणु रोग
Tricks : S A P I C R D K
- S - सवाइन फ्लू
- A - एड्स
- P - पीलिया, पोलिया
- I - इन्फ्लू एंजा
- C - चेचक, छोटी माता
- R - रेबिज,
- D - डेंगू
- K - खसरा
प्रोटोजोआ से होने वाले रोग
Tricks : पापा काम पर सोते हैं
- पापा - पाईरिया
- का - काला जार
- म - मलेरिया
- पर - पेचिस
- सोते हैं - निद्रा रोग
कवक से होने वाले रोग
Trick : गंजा दामाद खाए फ्रूट
- गंजा - गंजापन
- दामा - दमा
- द - दाद
- खा - खाज, खुजली
- ए फ्रूट - अठेलिक फ्रूट
>>विज्ञान से सम्बंधित सभी प्रश्नों जो की वन लाइनर हैं यहाँ से पढ़ें ☟
Science Physics, Chemistry, Biology 650+ questions One Liner
No comments:
Post a Comment
Share your feedback with us.