राजस्थान GK से सम्बंधित कुछ तथ्य/facts जो कंफ्यूज भी करते हैं और उनको अलग भी बनाते हैं |
------------------------------------------------------------------------
- राजस्थान की राधा मीरा बाई
- राजस्थान की दूसरी मीरा रानाबाई
- वागड़ की मीरा गवरी बाई
- अलवर की मीरा सम्मन बाई
- आमेर की मीरा बाला बाई
- किशनगढ़ की मीरा बणी ठणी
-------------------------------------------------------------------------
मुगलकालीन प्रमुख अधिकारी
- दीवान–इनकी जिम्मेदारी राजस्व और वित्त विभाग संभालना था।
- वजीर-ए-तफविज–इनके जिम्मे असीमित अधिकारी थे।
- वजीर-ए-तनफिज–इनके जिम्मे सीमित अधिकार थे।
- दीवान-ए-तन–इनकी जिम्मेदारी साम्राज्य की जागीर और वेतन संबंधी कार्य को देखना था।
- दीवान-ए-बयूतात–यह शाही कारखानों का अधीक्षक था।
- दीवान-ए-मुस्तौफी– ये मुगल काल में आय और खर्च का निरीक्षण करने वाले अधिकारी था।
- मीर बख्शी– यह मुगल काल के शासन व्यवस्था में सैन्य विभाग का सबसे बड़ा अधिकारी होता था. यह सैन्य विभाग का प्रमुख था.
- सद्र-उस-सुदूर–यह अधिकारी धार्मिक मामलों में बड़ा अधिकारी था. ये धार्मिक मामलों बादशाह के सलाहकार हुआ करते थे।
- काजी-उल-कुज्जात– यह प्रांत और नगरों में काजियों की नियुक्ति करते थे। साथ ही बादशाह के राजधानी में नहीं रहने पर ये बादशाह की जगह प्रधान काजी काम देखते थे।
- मुहतसिब– नैतिक आचरण से संबंधित अधिकारी ।
- मीर-ए-आतिश– यह तोपखाना विभाग का प्रमुख अधिकारी था।
- दारोगा-ए-डाक– यह डाक विभाग और गुप्तचर विभाग का प्रधान अधिकारी होता था।
- मीर-ए-बहर– यह नौसेना विभाग का प्रधान अधिकारी था।
- मीर-ए-बर्र– यह वन विभाग का अधीक्षक था।
- फौजदार–यह सरकार (जिले)का मुख्य अधिकारी होता था. इसके जिम्मे जिले की कानून व्यवस्था थी।
- अमलगुजार– यह जिले का मुख्य राजस्व अधिकारी होता था. इसका काम लगान वसूल करना था।
- वाकिया-नवीस– समाचार लेखक, जो राज्य के सभी समाचारों से केन्द्र को सूचित करता था।
- खुफिया-नवीस– गुप्त पत्र लेखक।
- हरकारा–जासूस व संदेशवाहक
- वितिक्ची– दरबार की सभी घटनाओं व खबरों को लिखना।
0 Comments:
Post a Comment
Share your feedback with us.