_____________Online Study & Resource Centre

2nd Grade Librarian

2nd Grade Librarian

Search This Blog

General Science One Liner Questions Set 6

              विज्ञान विषय से हर वर्ष में आयोजित होने वाले प्रतियोगिता परीक्षाओं (Competitive Exams) में अगर वो विशेष परीक्षा नहीं है तो 5 से 20 प्रश्न तक पूछे जाते हैं | इसलिए इनका परीक्षाओं में विशेष योगदान रहा है | अब वो परीक्षाओं चाहे केंद्र द्वारा (Centre Job like RRB, RRC,SSC, UPSC etc) आयोजित की गयी हों, चाहे डिफेन्स (Defence like SSB, CISF, BSF, Airforce, Navy, Army, Agnieer, Agneepath, CPO etc.) की हो, चाहे किसी राज्य विशेष (State Vacancies like Gram Sachive, Patwaar, Police etc.) की हों और चाहे किसी खंडानुसार (Like Aanganwaadi)  आयोजित हों, पर विज्ञान से प्रश्न (Question) आते ही हैं | इसलिए इनको ध्यान से पढ़ना|



             निचे उल्लेखित बिंदु संग्रह विज्ञान से सम्बंधित सभी विषयों का सम्मिलित संग्रह है| इसमें रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान और जीव विज्ञान शामिल हैं | यह सभी परीक्षाओं के लिए उत्तम स्थान है जिसमें विगत परीक्षाओं का निचोड़ और उनको ध्यान में रखकर बिन्दुओं को शामिल किया गया है |

  1. एक कार बैट्री में प्रयुक्त विद्युत अपघट्य होता है - सल्फ्यूरिक अम्ल
  2. वैधुत अपघटन में अवकरण (Reduction) होता है - कैथोड पर
  3. प्राकृतिक चुम्बक होता है - लोहे का ऑक्साइड
  4. स्वतंत्रता पूर्वक लटका चुम्बक इंगित करता है - उत्तर-दक्षिण दिशा को
  5. अस्थाई चुम्बक बनाया जाता है - नर्म लोहा का
  6. स्थाई चुम्बक बनाया जाता है - इस्पात का
  7. चुम्बक के समान ध्रुवों में होता है - विकर्षण
  8. चुम्बक के असमान ध्रुवों में होता है - आकर्षण
  9. चुम्बकत्व खत्म होता है - पीटने या गर्म करने से
  10. चुम्बकीय सूई संकेत करती है - उत्तर की तरफ
  11. चुम्बकीय क्षेत्र का CGS मात्रक है - गौस
  12. चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता का SI मात्रक है - टेसला या न्यूटन/ऐम्पीयर-मी, या वेबर / मी.2
  13. ध्रुवों पर नमन कोण होता है - 90
  14. मुक्त रूप से लटकी चुम्बकीय सूई का अक्ष भौगोलिक अक्ष के साथ कोण बनाता है - 18° का
  15. विषुवत रेखा पर नतिकोण का मान - 0
  16. विद्युत धारा के चुम्बकीय प्रभाव को सर्वप्रथम अवलोकित किया गया - ओरस्टेड द्वारा
  17. डायनेमो, विद्युत मोटर, ट्रांसफार्मर, माइक्रोफोन, लाउडस्पीकर आदि कार्य करता है - विद्युत चुम्बकीय प्रेरण के सिद्धांत पर
  18. डायनेमो परिवर्तित करता है - यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
  19. विद्युत मोटर बदलता है - विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
  20. रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परावर्तित करता है - बैटरी
  21. ट्रांसफॉर्मर का क्रोड बना होता है - नर्म लोहे का
  22. ताप का SI मात्रक होता है - केल्विन
  23. डायोड से धारा बहती है - एक दिशा में
  24. ट्रांसफॉर्मर प्रयुक्त होता है - केवल A.C. परिपथ में
  25. ट्रांसफॉर्मर का कार्य है - उच्च A.C वोल्टेज को निम्न A.C वोल्टेज में एवं निम्न A.C वोल्टेज को उच्च A.C वोल्टेज में बदलना
  26. रेक्टिफायर का प्रयोग होता है - A.C. को D.C. में बदलने के लिए
  27. फ्यूज का तार बना होता है - सीसा और टिन का
  28. टेलिफोन लाईन में प्रवाहित ऊर्जा होती है - विद्युत ऊर्जा
  29. टेलिफोन के आविष्कारक थे - ग्राहम बेल
  30. घरेलू फ्यूज तार का होता है - निम्न गलनांक
  31. नाभिकीय रिएक्टरों में ईंधन के रूप में प्रयोग होता है - यरेनियम का
  32. कैंसर के इलाज में प्रयोग किया जाता है - कोबाल्ट-60
  33. कोबाल्ट पाया जाता है - विटामिन B12 में
  34. कैंसर का अध्ययन कहलाता है - Oncology
  35. 'कीमोथेरापी' का इस्तेमाल किया जाता है - कैंसर के इलाज में
  36. कैंसर की प्रसिद्ध दवा टेक्सोल (Texol) किस वृक्ष से प्राप्त होती है - यू (Yew)
  37. ORT (Oral Rehydration Therapy) चिकित्सा किससे संबंधित है - अतिसार
  38. ग्लूकोमा व ट्रेकोमा बीमारी है - आँखों की
  39. डिप्थीरिया रोग से ग्रस्त अंग है – गला
  40. 'एथलीट फुट' रोग होता है - फंग्स से
  41. HIV की जाँच के लिए होता है - एलिसा टेस्ट (ALISA)
  42. HIV द्वारा होने वाला रोग है – एड्स
  43. सार्स (SARS) है - एक विषाणुजनित रोग
  44. लेंस की क्षमता का मात्रक है - डाईऑप्टर
  45. ज्योति तीव्रता का मात्रक है - केन्डिला
  46. आपेक्षिक आर्द्रता का मापक है - हाइग्रोमीटर
  47. आपेक्षिक घनत्व मापा जाता है - हाइड्रोमीटर से
  48. बर्फ की गुप्त ऊष्मा है - 80 किलो कैलोरी
  49. डॉप्लर प्रभाव संबंधित है - ध्वनि से
  50. समुद्री दूरी मापने की इकाई है - नॉटिकल मील
  51. pH मान का निर्धारण किया था - सॉरेन्सन ने
  52. उदासीन विलयन का pH मान होता है – 7
  53. अम्लीय विलयन का pH मान है - 7 से कम
  54. क्षारीय विलयन का pH मान है - 7 से अधिक
  55. शुद्ध जल का pH मान होता है - 7.0
  56. अम्लों का स्वाद होता है - खट्टा
  57. क्षार का स्वाद होता है - कड़वा(तीखा)
  58. जल में घुलनशील भस्म कहलाता है - क्षार
  59. नीला लिट्मस पत्र को लाल कर देता है - अम्ल
  60. लाल लिट्मस पत्र को नीला कर देता है - क्षार
  61. अम्ल में कौन से तत्व के रूप से रहता है परमाणु अनिवार्य - हाइड्रोजन
  62. प्रयोगशाला में उपयोग में लाया जाने वाला लिटमस पत्र प्राप्त किया जाता है - लाइकेन से
  63. निलम्बन में प्रक्षेपित कणों का आकार होता है - 10-5 सेमी०
  64. कोलाईड में प्रक्षेपित कणों का आकार होता है - 10-5 से 10-7 सेमी०
  65. किसी ठोस पदार्थ का बिना द्रव में बदले सीधे वाष्प में परिवर्तिन कहलाता है - ऊर्ध्वपातन
  66. कपूर को शुद्ध किया जाता है- उर्ध्वपातन द्वारा
  67. कार्बन के दो अपरूप है - हीरा और ग्रेफाइट
  68. पेंसिल का 'सीसा' बना होता है - ग्रेफाइट का
  69. भू-पर्पटी में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है - ऑक्सीजन
  70. पृथ्वी पर पाये जाने वाला यूरेनियम - U-238
  71. लोहा का निष्कर्षण होता है - हेमेटाइट से
  72. ऐलुमिनियम का निष्कर्षण होता है - बॉक्साइट से
  73. ताँबा का निष्कर्षण होता है- कॉपर पाइराइट्स से
  74. तरंगद्धर्य की SI इकाई है – ऐंग्स्ट्रम
  75. DDT का पूरा नाम है - डाइक्लोरो डाइफिनाईल ट्राइक्लोरोइथेन
  76. टी-एन-टी- (TNT) का पूरा नाम है - ट्राइनाइट्रोटॉल्वीन
  77. आर.डी.एस. (RDX) का पूरा नाम है - रिसर्च एण्ड डेवलप्ड एक्सप्लोसिव
  78. RDX का अन्य नाम है - साइक्लोनाइट
  79. का प्रमुख अवयव - नाइट्रोग्लिसरीन
  80. DDT (कीटाणुनाशक) बनाया जाता है - क्लोरल (Chloral) से
  81. यूरेनियम का प्रमुख अयस्क है - पिच ब्लेड
  82. फैराड इकाई है - धारिता की
  83. टेप रिकार्डर की टेप लेपित होती है - पैरामैग्नेटिक चूर्ण से
  84. पोर्टलैण्ड सीमेन्ट का आविष्कार किया था - जोसेफ स्पडीन ने
  85. पोर्टलैण्ड सीमेंट का मुख्य घटक है - चूना, सिलिका तथा एलुमिना
  86. पीतल मिश्रधातु है - ताँबा एवं जस्ता का
  87. सोने के आभूषण बनाते समय उसे कठोर बनाने के लिए मिलाया जाता है - ताँबा धातु  
  88. स्टील को कठोरता प्रदान करने के लिए मिलायी जाती है – क्रोमियम
  89. सोना का लैटिन नाम है - ओरम (Au)
  90. चाँदी का लैटिन नाम है - अर्जेन्टम (Ag)
  91. सोना, चाँदी के शुद्धीकरण में प्रयोग किय जाता है - नाइट्रिक अम्ल (HNO3)
  92. बेकिंग सोडा (खाने का सोडा) का रासायनिक नाम है - सोडियम बाइकार्बोनेट (NaHCO3)
  93. धोवन सोडा का रासायनिक नाम - सोडियम कार्बोनेट (Na2CO3)
  94. कपड़े के जंग के धब्बे हटाने के लिए प्रयुक्त किया जाता है - ऑक्जेलिक अम्ल का
  95. पेट्रोलियम की गुणवत्ता प्रदर्शित की जाती है - ऑक्टेन नम्बर से
  96. 1 पीको सेकेण्ड बराबर है - 10-12 सेकेण्ड
  97. नाभिक का आकार होता है - 10-15 मीटर
  98. पेट्रोल मिश्रण है - हाइड्रोकार्बन का
  99. पेट्रोलियम के विभिन्न अवयव अलग किये जाते है - भंजक आसवन विधि द्वारा


Next : विज्ञान गत वर्ष पूछे गए प्रश्न समूह 7 : Click Here
Previous : विज्ञान गत वर्ष पूछे गए प्रश्न समूह 5 : Click Here


Share:

0 Comments:

Post a Comment

Share your feedback with us.

Followers

Blog Archive