_____________Online Study & Resource Centre

2nd Grade Librarian

2nd Grade Librarian

Search This Blog

Types of Libraries and Library Models

Library Word History:

  • Latin = Liber (Book)
  • French = Libra (House of Book)
  • Primarily used in the Oxford English Dictionary = 1374
  • Library Science Word propounded = 1808 (By Martin Schretinger and first used by S R Ranganathan)

In other languages: 
  • हिंदी = ग्रंथालय
  • उर्दू = किताब घर
  • Russian = Bibliotek
  • German = Bibliothek
  • Spanish = Bibliotheca
  • Italian = Biblioteca
  • French = Bibliotheque

Other Terminologies:
  • Bibliothecar = Say to Librarian
  • Incunabulla = Printed books before 1501 
  • Bibliopoly = दुर्लभ किताबों की बिक्री
  • Bibliophile = पुस्तकों से प्रेम करने वाला

ग्रीस में प्रथम सार्वजनिक पुस्तकालय खुला = ३३० ईसा पूर्व (एथेंस में)

Types of Libraries:
  • Academic Libraries:
    1) School
    श्रव्य-द्रश्य सामग्री होनी चाहिए | छात्रों व शिक्षकों की अध्यन आवश्यकता पूर्ती हेतु | छात्रों को विषय याद करवाने (रटाकर) हेतु मात्र |
    2) College -  विकास UGC अनुदान से हुआ है | छात्र व शिक्षकों हेतु अपना ज्ञान बढाने हेतु |
    3) University - विश्विद्यालय का हृदय है| शोध कार्य पर बल देता है| शक्श्निक पुस्तकालयों में शीर्ष पर है 
  • Public Libraries - National and State = यह देश का और राज्य का सबसे बड़ा पुस्तकालय होता है और उत्पादित समस्त पुस्तकों को भावी पीढ़ी हेतु संरक्षित और सुरक्षित रखता है|
  • Special & Research Libraries - इसमें पुराने विचारों से ज्यादा नवजात विचारों पर बल दिया जाता है | Macro से ज्यादा Micro ग्रंथों पर बल दिया जता है | यह सामान्य से विशिष्ट पाठक पर बल देता है|

Types of Library Models:
  • Physical Library: Books and other materials are available in printed form.
  • Digital Library: Electronic resources are available, like CDs, DVDs, Magnetic Tapes, Pendrives, etc. Also known as Electronic Library.
  • Virtual Library:  A Library without walls, we can access by using Hyper Card (Propounded by Harmon Holerith)
  • Hybrid Library: Having both printed and Digital forms of collection.

Important Facts:
  • Papyrus - मोटे कागज़ के सामान सामग्री जिसका प्रयोग मिस्र वासी लेखन हेतु करते थे
  • भारत में सार्वजनिक पुस्तकालय का वास्तुकार - इयंकी वेंकट रमनय्या
  • विकाश शुन्य पुस्तकालय - किसी पुस्तकालय को पुस्तकों की आवश्यकता है फिर भी पुस्तकें न खरीदना|
  • प्राचीन काल के पुस्तकालय मठ पुस्तकालयों से प्रभावित थे|
  • मोबाइल लाइब्रेरी - एक वाहन जिसे लाइब्रेरी के रूप में उपयोग करने हेतु डिजाईन किया गया है|
  • 6th FYP में अकादमिक लाइब्रेरी में लगे शोधार्थियों का शोध में समय बचाने के लिए रिप्रोग्रफी सेवाएं प्रदान करने हेतु प्रदान किया गया |
  • विश्व में सर्वप्रथम मोबाइल लाइब्रेरी की शुरुआत USA में हुई और भारत में तमिलनाडु में कनागासाबाई के द्वारा|
  • लाइब्रेरी साइंस = आर्ट + साइंस का योग है 
  • अप्रमाणिक ग्रन्थ/Apochryphal Book - ऐसे ग्रन्थ जिसके लेखक का नाम मालूम न हो |

Share:

0 Comments:

Post a Comment

Share your feedback with us.

Followers